मुद्रण व प्रकाशन विभाग

मुद्रण व प्रकाशन विभाग
दारुल उलूम नदवतुल उ़लमा द्वारा सम्पादित और प्रकाशित पाठ्यपुस्तकों की व्यवस्था को अधिक टिकाऊ बनाने और इसके प्रकाशन मण्डल के विस्तार देने की ज़िम्मेदारी स्वीकार करते हुए, मज़लिस सह़ाफ़त व नशरियात (पत्रकारिता व प्रसारण परिषद) ने ‘‘शोअ़बा-ए-तबअ़ व इशाअ़त’’ के शीर्षक से अलग एक विभाग के की स्थापना की है, जो पाठ्यपुस्तकों के संकलन और सम्पादन में सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ उनका दायरा बढ़ाएगा। विभिन्न धार्मिक और आधुनिक शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रम में पुस्तकों को शामिल करने के कारण उनके प्रकाशन के सुधार पर ध्यान देने की आवश्यकता थी। अलहम्दुलिल्लाह इस सिलसिले में प्रकाशन द्वारा प्रयास शुरु कर दिया गया है।