मदरसा संबद्धता विभाग

मदरसा संबद्धता विभाग
देश के भीतर जो मदरसे दारुल उलूम नदवतुल उ़लमा की शिक्षा प्रणाली के अनुसार काम कर रहे हैं, और वे अपनी शैक्षिक सम्बद्धता प्राप्त करना चाहते हैं, सम्बद्धता शर्ताें के पूरा होने पर उनको दारुल उ़लूम से संबद्ध किया जाता है, और यह विभाग इन मदरसों की शैक्षिक निगरानी और मार्गदर्शन का कार्य करता है। वर्तमान में नदवतुल उ़लमा से संबद्ध मदरसों की संख्या 414 हो गई है, जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में फैले हुए हैं और विदेशों में भी कई मदरसे हैं। कई मदरसों की संबद्धता के लिए प्रार्थना पत्र अभी विचाराधीन हैं। इन सम्बद्ध मदरसों में से 6 ऐसे बड़े मदरसे हैं जहाँ ‘‘अ़ालमियत’’ (स्नातक) तक की शिक्षा होती है और कई मदरसों के अधीन ‘‘मकतब’’ (प्राइमरी विद्यालय) भी हैं। सम्बद्ध मदरसों को शिक्षा, अध्यापन एवं समाज सुधार के क्षेत्र में गतिशील एवं सक्रिय बनाने तथा अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए देश के विभिन्न भागों में प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।