पूँजी की उप्लब्धता

पूँजी की उप्लब्धता:
निर्माण एवं विकास विभाग ने सफ़ीरों और चन्दा वसूल करने वालों की व्यवस्था बनाई है, इस प्रणाली से जुड़े लोग देश के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच कर नदवतुल उ़लमा का परिचय कराते हैं और उन्हें इसके महत्व और आवश्यकता से अवगत कराते हैं, नेक कामों में मदद करने वालों से वित्तीय सहायता और मदद की गुज़ारिश करते हैं, अलहम्दुलिल्लाह इन प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल रहेे हैं और सहायता करने वालों का एक गिरोह पैदा हो गया, इस सिलसिले के विस्तार की अभी बहुत ज़रूरत है।

‘‘निर्माण एवं विकास विभाग’’ के इस कार्य में उन शिक्षकों का अथक प्रयास व कोशिशों का बड़ा दख़ल है जो आमतौर पर रमज़ान के दिनों में इस कार्य के लिए जाते हैं और बहुत ही लगन व मेहनत से नेक लोगों को इस कार्य के लिए उत्साहित और आकर्षित करते हैं, अल्लाह तअ़ाला उनको इस काम का अच्छा बदला दे।