दावत व इस्लामिक विचार संस्थान

दावत व इस्लामिक विचार संस्थान
<यह नदवतुल उ़लमा का महत्वपूर्ण विभाग है, जिसके तहत चयनित छात्रों को सही इस्लामिक विचार प्रस्तुत करने, पश्चिम की बौद्धिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक हमलों का मुक़ाबिला करने के लिए तैयार किया जाता है। इसमें छात्र यूरोप की प्राचीन और आधुनिक इतिहास तथा पश्चिमी विचारों व नज़रियों का अध्ययन करते हैं तथा धर्मों के तुलनात्मक अध्ययन भी करते हैं और नई ज़रूरतों और नये वैचारिक व अक़ीदों के खतरों व चुनौतियों से परिचित हो कर उनका सामना करने के लिए तैयारी करते हैं।